रामगढ़, मार्च 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड विद्युत विभाग ने बुंडू गांव में बिजली चोरी पर रोकथाम के लिए मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया। जिसमें छापामारी दल ने 19 लोगों को अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए लोगों पर लगभग दो लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता अजय कपरदार ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसमें तालो मांझी, बुधन मांझी, अनिल बेसरा, सोनालाल मांझी, लखी मांझी, सरिता देवी, कैला मांझी, मनाराम मांझी, प्रकाश मांझी, संजय मांझी, बुधा मांझी, हीरालाल मांझी, रामकुमार बेसरा, सावन मांझी, छोटेलाल मांझी, टलकू मांझी, रामदेव मांझी, कालीचरण मांझी को दुकान और घर में अवैध ढंग से बिजली चोरी करते उपयोग करते हुए पकड़ा। छापामारी के दौरान 71 मीटर पीवीसी तार भी जब्त किया...