हाथरस, जुलाई 18 -- विद्युत विभाग ने महा शिविर लगाकर किया उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सासनी, संवाददाता ।दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय बिजली घर पर मेघा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभागीय अफसरों ने समाधान किया। गुरूवार को लगाए गए शिविर का शुभारंभ भाजपा सांसद अनूप प्रधान ने फीता काटकर किया और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। शिविर में एक्सईएन अविनाश तिवारी और एसडीओ आशीष रत्न भी मौजूद रहे। उपभोक्ताओं ने बताया कि घर में सिर्फ एक बल्ब का उपयोग होता है, फिर भी तीन महीने का बिल चौदह हजार रुपए आया है। एक्सईएन तिवारी ने बिल की जांच कराने का आश्वासन दिया। उपभोक्तओं ने शिकायत की कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल दोगुने से भी ज्यादा आ रहे हैं...