अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- सद्दरपुर, संवाददाता। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मोहित कुमार ने शारदीय नवरात्र में दुर्गापूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए छह सूत्रीय निर्देश पत्र जारी किया है। विभाग ने निर्देश पत्र को केन्द्रीय दुर्गापूजा महासमिति समेत सभी समितियों को उपलब्ध करा दिया है। विद्युत वितरण उपखंड टांडा के उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि अधिशासी अभियंता पे पंडालों की सुरक्षा के लिए सुझाव/निर्देश दिए हैं, जिसके अनुसार सभी पंडालों को अस्थायी विद्युत संयोजन लेना होगा। कहा गया है कि विद्युत तारों के नीचे पूजा पंडाल न बनाएं, प्रत्येक पूजा पंडाल में आग बुझाने के लिए आवश्यक सिलेंडर, बालू, पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए प्रत्येक समिति अपने-अपने एक कार्यकर्ता को विद्युत विभाग के एसडीओ, अवर...