फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद के निजामपुर गढूमा में पत्नी से झगड़ा कर रहे पति की तलाशी में अवैध हथियार बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी पति को आर्म एक्ट में जेल भेज दिया। डायल 112 पुलिस को सूचना मिली कि नितेश पुत्र मुन्नालाल निवासी निजामपुर गढूमा अपने घर पर अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने पर आमादा हो गया। यह देखकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पति इस कदर नाराज था कि वह अपनी पत्नी के साथ कोई घटना को अंजाम दे सकता था। जब पुलिस आरोपी को थाने लेकर आ रही थी तो उसकी तलाशी में 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...