चतरा, अक्टूबर 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग की ओर से विद्युत चोरी की रोकथाम को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता तरुण कुमार ने किया। छापेमारी के दौरान छह लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों पर प्रति व्यक्ति 1,31,075 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता तरुण कुमार द्वारा गिद्धौर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में ब्रह्मपुर के भोली यादव, महावीर यादव, गिद्धौर के भीखो दांगी, रतनपुर गिद्धौर के धनंजय कुमार राणा, रियाज अंसारी व गिद्धौर के पंकज राणा के नाम शामिल हैं। इस छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग के अन्य कर्मी मनीष कुमार, संतोष कुमार और पंकज कुमार वर्मा भी मौजूद थे। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भ...