कन्नौज, फरवरी 28 -- इंदरगढ, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अत्यधिक बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। जिससे उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की अफसरों से शिकायत भी रखी। विद्युत उपखण्ड कार्यालय तिर्वा के जेई सुधीर गौतम कर्मियों व पुलिस बल के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव पहुंचे। यहां उन्होने अत्यधिक बिल बकाया होने के कारण करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए। विद्युत विभाग की कार्रवाई को देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। चेंकिग अभियान के दौरान गांव निवासी मोहन लाल ने अफसरों से शिकायत करते हुए कहा कि उसका 80 हजार रूपए बिल आया है। जबकि वह घर में कोई इलेक्ट्रानिक मशीन नहीं चलाता है। इस प्रकार कई ग्रामीणों न...