कटिहार, सितम्बर 25 -- कदवा, एक संवाददाता। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के राजस्व महाप्रबंधक के निर्देश के आलोक में आज से कदवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार ने बताया की पखवाड़ा दौरान चलंत वाहन से माइकिंग कर आम जनों को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिविर भी आयोजित की जाएगी।आज गुरुवार को कदवा प्रखंड मुख्यालय में शिविर आयोजित की जाएगी।आयोजित शिविरों में विद्युत बिल विपत्र सुधार, खराब मीटर, रीडिंग में गड़बड़ी, आदि की भी सुधार की जाएगी। सभी प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में भी फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि आम जनों को होने वाली कठिनाइयां से निजात मि...