उन्नाव, नवम्बर 22 -- मोहान। हसनगंज क्षेत्र की एक महिला ने विद्युत विभाग जेई पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को कोर्ट में फरियाद की। कोर्ट ने पीड़िता के प्रार्थनापत्र को स्वीकार करते हुए आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। पीड़िता के मुताबिक, उसका पति विभाग में संविदा लाइनमैन है। विभाग का एक जेई बुरी नीयत रखता है। वह अपने इरादों में नाकाम हुआ तो पति के खिलाफ बिजली चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद घर आया। बोला, बात मान लो तो तुम्हारे पति के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट खत्म करा दूंगा। नहीं तो अनजाम बुरा होगा। आरोपित ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। यहां तक कपड़े फाड़ डाले। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए घर में तोड़फोड़ कर भाग निकला। मामले की शिकायत था...