मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- जनपद में विद्युत विभाग के करीब 12 हजार से अधिक उपभोक्ता डिफाल्टर श्रेणी में है। इनके द्वारा एकमुश्त सामाधान योजना 2024-25 के तहत शेष बकाया धनराशि को जमा नहीं किया गया। इन उपभोक्ताओं पर करीब 22 करोड रुपये की धनराशि बकाया है। उक्त धनराशि को जमा करने के लिए इन उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक छूट का मौका दिया गया है। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि एकमुश्त भुगतान करने हेतु पंजीकृत करीब 12 हजार उपभोक्ता द्वारा निर्धारित अवधि में शेष बकाया विद्युत बिल का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण उक्त उपभोक्ता डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए है। उन्होंने बताया कि वितरण निगमों के सुझावों के दृष्टिगत एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 के अंतर्गत डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विलम्बित भुगतान अधिभार में मिलने वाली छूट प्राप्त क...