देवघर, मई 28 -- जसीडीह। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बिजली चोरी और अनियमित कनेक्शन के मामलों में सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के सिनेमा हॉल समीप, रतनपुर दास टोला ,टाभाघाट मोहल्ले में औचक जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बिजली चोरी के मामले मे कुल आठ मामले सामने आए। बिजली विभाग के सहायक अभियंता डेविड कुमार हांसदा ने बताया कि पकड़े गए सभी उपभोक्ता गैर कानूनी तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। विभाग ने बिजली अधिनियम के तहत इन आठ लोगों के विरुद्ध जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। विद्युत विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, अन्यथा कान...