संतकबीरनगर, जून 17 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा क्षेत्र में हो रही बेतहाशा अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में पहुंचे। बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। एसडीएम धनघटा को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर विद्युत आपूर्ति और विद्युत बिल में हो रही लापरवाही को तत्काल दूर करने की मांग उठाई। इस प्रचण्ड गर्मी में धनघटा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। लगभग हर घण्टे पर बिजली कट रही है। कभी-कभी तो केवल दस मिनट बाद फिर एक घंटे के लिए कट जाती है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने अजय गौतम उर्फ सुल्तान की अगुवाई में बिजली विभाग के विरुद्ध तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम धनघटा को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर विद्युत व्यवस्था सुधारन...