फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। शासन के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा दोनों डिवीजनों में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने को महाकैंप लगाए गए जिसके तहत कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 53 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। कैंप में संबंधित विद्युत उपकेंद्रों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। जन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका उन उपभोक्ताओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। महाकैंप को लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र अधिनियम पदाधिकारी से लगातार जानकारी लेते रहे। अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर उनकी देखरेख में विद्युत उपकेंद्र लेबर कॉलोनी के अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र पर महाकैंपों आयोजन किया। उन्होंने बताया कि दोनों महाकैंप में कुल 67 शिकायतें द...