हापुड़, मई 2 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ ने पूर्वाचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 48 जनपदों में बिजली के निजीकरण के विरोध में गुरूवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय से तहसील चौपला तक बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बिजली के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। समिति के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बिजली विभाग को निजीकरण करने की योजना बना रही है। इसलिए पूर्वाचल और पश्चिमांचल के 48 जनपदों को निजीकरण करने का फैसला लिया है। इसका प्रभाव विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर पड़ेगा, जबकि उपभोक्ताओं को भी हानि होगी। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2010 में आगरा शहर की विद्युत व्यवस्था निजी संस्था टोरेंट पावर कंपनी क...