देवघर, फरवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय कक्ष में गुरुवार को गिरिडीह के जीएम प्रतोश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मौके पर विद्युत विभाग के जीएम ने बकाएदारों का लाइन काटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही 25 हजार रुपए से अधिक के सभी बकाएदारों का लाइन काटने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इंप्रुव कलेक्शन, मार्च क्लोजिंग में सरकारी विभागों से भी पेयमेंट लेने के लिए विभागों से सामंजस्य बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में रनिंग वर्क प्रोग्रेस की समीक्षा कॉन्ट्रेक्टर के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि बकाएदारों के लिए इंस्टॉलमेंट की भी सुविधा की गयी है। इसके साथ ही महाशिवरात...