सहारनपुर, जून 5 -- थाना फतेहपुर पुलिस ने कमेशपुर विद्युत उपकेन्द्र से चोरी हुए तार के साथ एक आरोपी को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक महेंद्रा पीकअप भी बरामद की। एसओ सचिन पुनिया ने बताया कि सहारनपुर रोड स्थित कमेशपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रमोहन ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उपकेंद्र के परिसर में रखे विद्युत केबल को चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को कमेशपुर उपकेंद्र के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को एक पीकअप गाड़ी के साथ देखा दो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम तनवीर पुत्र इस्तेखार निवासी मोहल्ला इस्लामनगर सागर दवाखाने के पास रूडकी थाना गंगनहर बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 16 बंडल विद्युत तार एवं एक ...