मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम स्थापित किए जाने की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने नेडा, विद्युत और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ ही सोलर सिस्टम स्थापित करने वाली पंजीकृत एजेंसियों से जानकारी ली। सोलर सिस्टम स्थापित करने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि विद्युत विभाग के स्तर से सहयोग नहीं मिल रहा। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा समस्याओं के समाधान के लिए समयावधि निर्धारित की जाए। विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति में लापरवाही की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर, बैंकों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि आवेदन में कोई कमी है तो कारण बताया जाए अन्यथा लंबित रखना उचित नहीं है। उन्होंने सभी नामित एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि व...