बागपत, अगस्त 2 -- अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल बागपत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र यादव, अधिशासी अभियंता अमित कुमार बागपत प्रथम, द्वितीय खेकड़ा, यूपी नेडा अधिकारी, बिलिंग सुपरवाइजर व समस्त मीटर रीडर शामिल रहे। बैठक में उपभोक्ताओं को समय पर बिल जारी कर भुगतान सुनिश्चित कराने, सोलर पैनल स्थापना लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सक्रिय सहयोग के दिशा-निर्देश दिए गए। बारिश में क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को रात में किया दुरुस्त बागपत। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत देर रात में गठीना गांव में स्थित विधुत उपकेंद्र की लाइन बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। फाल्ट के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र यादव व अधिशासी अभियंता अमित कुमार के साथ टीम...