बरेली, जुलाई 20 -- सर्किट हाउस में रविवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। इसमें विधायकों और मेयर ने हर दिन हो रही बिजली कटौती की समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि फॉल्ट लोकेटर मशीन का इस्तेमाल कर जहां कहीं भी फॉल्ट होता है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। आंवला संसद के प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं को भी समन्वय बैठक में रखा गया। उन्होंने फरीदपुर के गांव दीपपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की हुई मृत्यु पर उसके परिजनों को अबतक मुआवजा नहीं मिलने की बात भी उठाई। बैठक में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने पर भी बात उठी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

हिंदी ह...