सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- पुरनहिया। प्रखंड के पिपराही पुनर्वास गांव के वार्ड नंबर 6 स्थित महादलित बस्ती में बिजली आपूर्ति वाधित रहने आक्रोशित लोगों ने गुरूवार को बिजली कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मियों को घंटों घेरे रखा। अश्वासन के उसे छोड़ा। विद्युत विभाग द्वारा महीनों पूर्व गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लेकिन चालू नहीं किया गया। गुरूवार को विद्युत कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी पहुंचकर विद्युत सप्लाई चालू करना चाहा लेकिन विद्युत विभाग से शट डाउन नहीं मिलने के कारण विद्युत सप्लाई चालू नहीं किया जा सका। जिससे आक्रोशित होकर वार्ड सदस्य गणेश राम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर विद्युत कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को घंटों घेर कर रखा। वार्ड सदस्य का आरोप है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा कनेक्शन देने की...