नोएडा, जनवरी 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-31 निठारी गांव में बिजली के खंभे में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस बचाने गए किसान के दो बच्चे भी करंट से झुलस गए। इस मामले में विद्युत निगम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव बीसी प्रधान ने बताया कि शनिवार को निठारी गांव के किसान राजपाल कौशिक की भैंस की बिजली के खंभे में करंट आने से मौत हो गई थी। भैंस बचाने के चक्कर में राजपाल के दो बेटे भी करंट की चपेट में आने से झुलस गए। इस मामले में यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तो पहुंच गई लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद जेई, एसडीओ कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रद...