देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा नगरी में निकलने वाले भव्य शिव बारात को लेकर विद्युत विभाग द्वारा पूरे रुट लाइन का निरीक्षण किया जा चुका है। इसके साथ ही 12 फरवरी से मरम्मती एवं मेंटनेंस का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने कहा कि मरम्मती कार्य से पूर्व सभी विद्युत उपकेन्द्रों का भी मेंटनेंस, ग्रास कटिंग, ग्रीसिंग का काम पूरा कर लिया गया है एवं न्यूसंपटिंग का काम हो गया है। इसके साथ ही और भी रुट लाइन में जहां पर ओवरहेड लाइन की आवश्यकता है उसे हाईटनिंग करना, सेपरेटर लगाना या केबल्स बदलने का कार्य किया जा रहा है। दो दिनों में सारा काम सुचारु रुप से सुदृढ़ तरीके से कर लिया जाएगा। शिव बारात को लेकर विद्युत विभाग सुरक्षित एवं निर्बाध विद्यु...