सिद्धार्थ, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग की पांच टीमों ने बखिरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ सघन जांच अभियान चलाया। अभियान में अधिक लाइन हानियों वाले जगहों को शामिल किया गया। इस दौरान 310 परिसरों की जांच की गई। तीन बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। वहीं 3 लाख 20 हजार रूपए की वसूली गई। साथ ही 25 का लोड बढ़ाते हुए नया कनेक्शन और खराब मीटर बदले गए। अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता के साथ एसडीओ आशीष मिश्रा, सर्वेश यादव, हरीश मिश्रा, जेई मनोज श्रीवास्तव, इन्द्रेश गुप्ता, प्रिंस कुमार, भानू चौरसिया व बेचन प्रसाद की बनाई गई पांच टीमों ने बखिरा क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर जांच की। जांच के बारे में एक्सईएन ने बताया कि अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट एरिया) में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति में वृ...