रामपुर, जनवरी 22 -- पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम पर पथराव करने वाले आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। बीते मंगलवार को उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद विभागीय टीम के साथ विद्युत बिल बकाया को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी बीच टीम ने मुहल्ला भट्टी टोला में बकायेदार मुशर्रफ खां के घर का कनेक्शन काट दिया। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। बकायेदार ने अपनी छत पर चढ़कर टीम के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे। गनीमत रहा कि किसी भी कर्मचारी को जानमाल की हानि नहीं हुई थी। बाद में उपखंड अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मुशर्रफ ख़ां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। बुधवार की सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया। इ...