बगहा, नवम्बर 19 -- नौतन। विद्युत विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियंता रविन्द्र कुमार रजक व जगदीशपुर के अभियंता बब्लू कुमार के नेतृत्व में उपकेन्द्र के कई इलाकों में अभियान चलाया गया। जिसमें बारह बकायेदारों की जहां लाइन कट की गई। अभियंता रविन्द्र कुमार रजक ने बताया कि नौतन विद्युत उपकेन्द्र की टीम ने भेडिहरवा, लक्ष्मीपुर,खाप टोला सहित पूर्वी नौतन गांव में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें बकायेदार मिले जिनकी लाइन कट की गई। उन्होंने कहा कि बकायेदारों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि अपने-अपने बकाया राजस्व को तत्काल जमा करें। साथ ही विद्युत चोरी न करें। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...