फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- थाना रामगढ़ में विद्युत टीम के साथ की गई मारपीट के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों के परिवार की महिलाओं और लड़कियों ने आकर मारपीट में सहयोग करने और सरकारी अभिलेखों को आरोपियों द्वारा फाड़ने का भी आरोप है। थाना रामगढ़ में राजा बाबू जो 33 केवी विद्युत उपकेंद्र रैपुरा पर संविदाकर्मचारी लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। वह 24 अगस्त को संविदाकर्मी दिनेश कुमार के साथ बकाएदारों से बिल की वसूली करने गया था। वह यादराम पुत्र कल्याण सिंह के घर पर पहुंचे। इसका कनेक्शन पूर्व में अस्थायी रूप से काटा था। मौके पर पाया कि बिना बिल को जमा किए बिजली का फिर चालू कर रहा था। जब बिल जमा करने के लिए कहा तो शिवम और रनवीर सिंह झगड़ा करने लगे।अनिल कुमार के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। आरोपियों की परिवार की महिल...