फिरोजाबाद, मई 18 -- राजस्व वसूली के अलावा विद्युत चोरी की चेकिंग को पहुंची विद्युत टीम पर नामजद लोगों ने अचानक पथराव करते हुए हमला बोल दिया। विद्युत टीम ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस को देखते ही हमलावर भाग गए। उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवर अभियंता ने लिखित रूप से थाना अरांव में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। अवर अभियंता ने पुलिस को बताया है कि इस तरह का कृत्य करके उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालना एवं जानलेवा हमला करने का कार्य किया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...