महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के सरोजनीनगर मोहल्ले में बीते गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने के बाद दौरान विवाद में विद्युत विभाग के जेई द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए केस के खिलाफ पीड़ित दुकानदार व्यापारी संयुक्त मोर्चा के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की में जेई गिर गए थे। उनसे मारपीट का आरोप निराधार है। विद्युत कर्मी मारपीट का जो वीडियो दिखा रहे हैं, वह एडिटिंग किया हुआ है। उसकी जांच कराई जाए। व्यापारी मनोज वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई व ठेकेदार टीम के साथ स्मार्ट मीटर बदलने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके बेटों ने कोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए मीटर लगाने से मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि हंगामे के बीच विभाग ...