हापुड़, जून 26 -- हापुड़। डीएम अभिषेक पांडेय ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक की। जिले के जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, इसपर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को सबसे पहले उनकी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। बिजनेस प्लान, आरडीएसएस योजना आदि के माध्यम से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर लाइनों को बदलने, उपकेंद्रों में नए उपकरण लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है। इसपर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बिजली विभाग के कार्यो पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए कनेक्शन, गलत बिजली बिल सहीं कराने, बिजली मीटर, जर्जर लाइन ...