शामली, दिसम्बर 2 -- उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से जिले में बिजली बिल राहत योजना एक दिसम्बर से लागू कर दी गई है। यह योजना 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित होगी। अभी तक जिले भर से करीब 100 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजिकरण करा 7.93 लाख रूपये विद्युत विभाग का जमा कराया है। जिले में विद्युत विभाग के बकायदारों को राहत देने के लिए विभाग द्वारा एक राहत योजना एक मुश्त समाधान योजना चलाई गई है। जसके तहत जिले के करीब 49.12 हजार उपभोक्ताओं पर 58.34 करोड़ रुपये का बकाया है। योजना के तहत पहले चरण में बकाया बिलों के ब्याज पर 100 प्रतिशत और मूल धन पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। दूसरे चरण में 20 प्रतिशत और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। जिसके चलते जिले भर से करीब 100 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजिकरण करा 7लाख 93 हजार रूप...