देवघर, दिसम्बर 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के नबी बक्स रोड कब्रिस्तान के पीछे रह रहे बिजली उपभोक्ता अनियमित बिजली विपत्र से परेशान है। खपत से अधिक बिजली बिल आने के कारण लोग विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। गरीब मजदूर परिवार के लोगों का बिजली विपत्र 5 से 10 हजार प्रतिमाह आ गया है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है जब से नया मीटर लगा है, तब से बिजली खपत से अत्यधिक बिल आ रहा है। मामले की सूचना पर पूर्व पार्षद शबाना परवीन, कांग्रेस नेता श्याम मोहल्ले वासियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। पूर्व पार्षद शबाना परवीन ने कहा बिजली बिल से जुड़ी समस्या को विभाग के अभियंताओं से अवगत कर समस्या का समाधान कराएंगे। इधर मोहल्ले वासियों ने कहा कि मोहल्ले के लोग बुनियादी सुविधा से भी वंचित है। पेयजल, जल निकासी, सड़क, लाइट जैसी सुविधा उपल...