संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर गुरुवार को निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति नें विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली विभाग को जान बूझकर निजीकरण करने का कुचक्र रचा जारहा है। जिससे आम जनता के साथ विभागीय कर्मियों को भारी क्षति होनी वाली है। लेकिन हम लोग इसका विरोध करते रहेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पांच शहरों की वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग कर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के समानांतर इन शहरों के निजीकरण की भी तैयारी चल रही है। निजीकरण का लगातार हम लोग विरोध कर रहे हैं। आज 295वें दिन बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन है। फिर भी सरकार द्वारा इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्वांचल व...