संभल, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर में लगे पेड़ों व झाडियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर में काफी संख्या में पेड़ व झाडियां हैं। शनिवार की दोपहर इन पेड़ व झाड़ियों में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बंद कराकर समरसेबिल से आग बुझाने के प्रयास होने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंच गई। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार,एसडीओ ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, जेई वरूण कुमार व अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। कर...