सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर डीएम मनीष बंसल ने सोमवार को विद्युत आपूर्ति एवं राजस्व वसूली से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद में एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बिल बकायेदारों से तेजी से वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो उपभोक्ता बार-बार चेतावनी के बावजूद भी बकाया जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। डीएम ने बैठक में यह भी कहा कि बिजली विभाग के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वह अपने लाइन लॉस को कम से कम करें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजलीघरों पर औचक निरीक्षण कर वहां रखे गए शिकायत रजिस्टर का सत्यापन करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निपटाया जा रहा है। इस बैठक में अधीक...