शामली, दिसम्बर 1 -- हरियाणा से पशुओं के लिए ट्रैक्टर ट्राली में पुआल भरकर लाए रहे किसान की ट्रैक्टर ट्राली यमुना बांध पर ग्यारह हज़ारी विद्युत लाइन से टकराने पर उठीं चिंगारी से पुआल से भरी ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। जिसके बाद खेतों में काम कर रहे किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पुआल के साथ ट्राली के टायर भी जलकर राख हो गये। क्षेत्र के गांव कबीरपुर ख्वाजपुरा निवासी मुंसाद पुत्र इदरीस अपने साथियों के साथ हरियाणा के जनपद जींद में खेतों से अपने ट्रैक्टर ट्राली में पशुओं के लिए पुआल भरकर अपने गांव आ रहे थे।जब वह पुआल से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर यमुना बांध पर गांव शीतल गढी से आगे निकले तो यमुना बांध पर ग्यारह हज़ारी की विद्युत लाइन नीचे होने के कारण लाइन से उठीं चिंगारी से पु...