शामली, दिसम्बर 31 -- खोडसमा व चौसाना बिजली उपकेन्द्रो त्र से जुड़े करीब बीस गांवों में मंगलवार रात्रि से बुधवार दोपहर 112 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। 12 घंटे चले ब्लैकआउट से हजारो की आबादी प्रभावित हुई। रात अंधेरे में कटी तो सुबह पानी और पशुओं के चारे की भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कारण बिजली विभाग नहीं, बल्कि लाइन के नीचे लगाए गए पेड़ है। चौसाना क्षेत्र के खोडसमा और चौसाना दोनों बिजलीघरों की 33/11 केवी लाइन शामली-श्यामला 132 केवी बिजलीघर से जुड़ी है। यह लाइन टोडा गांव के खेतों से होकर गुजरती है, जहां एक किसान ने हाईटेंशन लाइन के ठीक नीचे पॉपुलर और सफेदा के पेड़ लगा रखे हैं। हवा चलने पर इन पेड़ों की टहनियां लाइन से टकरा जाती हैं, जिससे फाल्ट हो जाता है और पूरे क्षेत्र की सप्लाई ब्रेकडाउन में चली जाती है। बार-बार बिजली गुल होने से सबसे ज्यादा परेश...