हमीरपुर, जनवरी 24 -- बिवांर, संवाददाता। निवादा के पास बने 132केवी सबस्टेशन को जोड़ने के लिए विद्युत लाइन डाली जा रही है। जिससे किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। नाराज किसानों ने शनिवार को विरोध जताते हुए फसल कटने के बाद लाइन डालने की बात कही। जिस पर अवर अभियंता ने किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है। विकासखंड मुस्करा के निवादा गांव से दो किमी दूर 132 केवी का विद्युत घर बनाया गया है। गर्मियों में नई लाइन डालने के लिए विद्युत टावर खेतों में बनाए गए थे। यह टावर दो गांव से अधिक किसानों के खेतों से होकर निकले हुए हैं। विद्युत टावर में विद्युत विभाग की टीम द्वारा नई लाइन डाली जा रही है जिससे खेतों में लहलहा रही फसलों को नुकसान हो रहा है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को लाइन डालने आई टीम को किसान अनसुइया देवी, प्र...