बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे के एक किसान की विद्युत लाईन के जर्जर होने से लाईन से उठी चिंगारी से तीन बीघा ईंख की फसल जल गयी। क़स्बा निवासी सुबेपाल का खेत रठौडा रोड सड़क के किनारे पर है। खेत के उपर से 11 हजारी लाईन जा रही है। किसान सुबेपाल ने बताया कि विद्युत लाईन जर्जर व लटकने से तेज हवा में लाईन के तार आपस में टकराते हैं और उनसे चिंगारी गिरती रहती है। मंगलवार की दोपहर में विद्युत लाइन के तारों से गिरी चिंगारी से सुबेपाल का करीब तीन बीघा गन्ने की फसल जल गयी है। जिससे किसान का हजारों रुपए का नुक़सान हो गया है। सुबेपाल ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते उसकी गन्ने की फसल जल गयी है। किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने म विभाग को लाईन के जर्जर होने की लिखित शिकायत देने के बाद भी विभाग ने लाईन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। किसान सुबेपाल ने...