बुलंदशहर, मई 15 -- गुलावठी-धौलाना मार्ग पर विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी नवीन कुमार पुत्र खेमचंद सैनी धौलाना मार्ग पर स्थित अपनी किराने की दुकान के बाहर फ्लेक्स बोर्ड लगा रहा था। इस दौरान फ्लेक्स बोर्ड ऊपर गुज़र रही विद्युत लाइन से टच हो गया। जिससे नवीन कुमार करंट की चपेट में आ गया। घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने आनन फानन में झुलसे युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...