मुजफ्फर नगर, जून 16 -- शुकतीर्थ मार्ग पर पुलिस ने गश्त के दौरान जंगल में नलकूप पर मोटर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, 3700 रूपये व मोटर चोरी करने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते रविवार शाम को उप निरीक्षक रणबीर सिंह अपनी टीम के साथ शुकतीर्थ मार्ग पर गश्त कर रहे थे कि रजवाहे की पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर उसकी तलाश ली, तो उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व एक थैला में प्लास, पेंचकश, पाइप आदि सामान बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम काला उर्फ धर्मेंद्र निवासी शुकतीर्थ बताया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 20 मई की रात में उसने भोपा के जंगल में गुरदास वालिया की...