बलरामपुर, जुलाई 19 -- विशेश्वरगंज। उपकेंद्र विशेश्वरगंज में तीन दिनों से विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप चल रहा था। आखिरी दिन शनिवार को मीटर एसडीओ अश्वनी कुमार पांडेय के सामने उपभोक्ताओं ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। उपभोक्ताओं ने बताया कि वे नियमित रूप से अपने बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन बिना मीटर देखे मनमाने तरीके से बिल भेज दी जाती है। जिससे हमेशा बकाया दिखाई देता है। बृजरानी, रामराजी, फूलमती, दिलीप कुमार आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि वास्तविक बिजली खपत और भेजे गए बिल की राशि में काफी अंतर है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों में 50 लोगों के बिजली के बिल ठीक कराकर पैसा जमा कराया गया। 10 विद्युत उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलवाये गए। 450 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं। इस अवसर पर प्रभारी जेई जयप्रकाश नारायण, सरदार जसजीत सिंह, अरविंद कुमार यादव, ...