गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में 12 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया गया है। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि फ्लुएन्टग्रीड प्रालि कम्पनी प्रतिभाग कर रही है, जिसमें विद्युत मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर पद के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नियुक्ति की जाएगी। रोजगार मेले मे अभ्यर्थी की आयुसीमा 18-40 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता इण्टर, स्नातक, परास्नातक/आईटीआई, डिप्लोमा (टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल) के पुरुष अभ्यर्थी अर्ह होगें। सेवायोजन विभाग के तरफ से रोजगार मेले की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...