बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। सुभाष नगर के राजीव कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद सक्सेना ने मुख्यमंत्री व बिजली निगम के अधिकारियों, डीएम आदि को शिकायती पत्र भेजा है। भेजे गए शिकायती पत्र के माध्यम से विद्युत मजदूर संगठन के अध्यक्ष व विद्युत मजदूर कल्याण समिति की फर्मों की जांच कराने की मांग की है। 2008 में बनाई गई फर्म के समय प्रबंधक समेत अन्य की हालत व अब इनकी हालत की जांच कराने समेत अन्य आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...