भभुआ, सितम्बर 29 -- सूचना स्टॉल और फ्लेक्स पोस्टर लगा मुफ्त बिजली योजना की दे रहा जानकारी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विद्युत प्रमंडल भभुआ द्वारा जिले के पूजा पंडालों और उत्सव स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट, कैनोपी, सूचना स्टॉल और फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कुटीर ज्योति आदि का प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ लेने की जानकारी देकर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत बोर्ड द्वारा सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन करके भी उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मि...