भभुआ, सितम्बर 14 -- कार्यपालक अभियंता ने कर्मियों को फीडर, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मरों की पूरी तरह जांच कर मरम्मत करने का दिया निर्देश बिजली तार टूटने, आपूर्ति बंद होने, फाल्ट आने की समस्या की जाएगी दूर अस्थाई कनेक्शन के लिए पूजा समिति विद्युत सब डिवीजन में देगी आवेदन भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने जिले के दुर्गा पूजा पंडालों में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बोर्ड द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत ने इसकी पुष्टि की और बताया कि शहर एवं ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बनेंगे, वहां बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूजा शुरू होने से पहले ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता भभुआ शशिकांत कुमार द्वारा बताया गया कि शहरी और ग्रामीण क्ष...