मऊ, दिसम्बर 9 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग द्वारा एक दिसंबर से शुरू गई बिजली बिल राहत योजना को लेकर बड़े बकाएदारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के पहले दिन से ही विभाग अलग-अलग गांवों में कैंप लगाकर पंजीकरण एवं बकाया बिल वसूली का कार्य कर रहा है। वहीं नए संसोधन के अंतर्गत अब वह उपभोक्ता भी योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने मार्च 2025 के बाद अपने बिल का भुगतान किया हो। वे भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एसडीओ दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद ने बताया कि राहत योजना में विभाग द्वारा किए गए नए संसोधन अंतर्गत अब वह उपभोक्ता भी योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने मार्च 2025 के बाद अपने बिल का भुगतान किया हो। एसडीओ ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता 11 दिसंबर से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पहले योजना का लाभ केवल उन्हीं बकाएदारों को मिल रहा था, ...