गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- गाजियाबाद। विद्युत बिल कई साल से जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा जाएगा। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। जोन एक में बकायेदारों की लिस्ट तैयार हो रही है। विद्युत निगम मार्च तक वसूली के लिए अभियान चला रहा है। इसके बाद अप्रैल से कनेक्शन काटे जाएंगे। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन ओटीएस योजना लाया था। इसके तीन चरण थे। तीसरा चरण दो दिन बाद खत्म हो रहा है। इसके बकायेदारों को बिल जमा करने में छूट का लाभ दिया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी बकायेदारों के घर जाकर बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं। विद्युत निगम का मार्च तक वसूली अभियान रहेगा। इसके बाद बकाया जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। हालांकि कुछ जगह कनेक्शन काटे गए हैं। लेकिन अप्रैल से बकायेदारों के कनेक्शन काटने के काम में तेजी आएगी। जोन एक के ...