लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में दी जा रही भारी छूट एवं एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के तहत भानपुर गांव में सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर योजना की जानकारी ली और अपने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण कराया। कैम्प के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को बताया कि योजना के अंतर्गत पुराने बकाया बिलों पर सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही है। घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बिल जमा कराए, जिससे उन्हें ब्याज और पेनाल्टी में राहत मिली। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत देना और विद्युत बकाया को कम करना है। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अप...