शामली, नवम्बर 13 -- थानाभवन। थाना भवन के मुख्य बाजार में पहुंचे विद्युत बिजलीलेंस टीम ने नगर के मुख्य बाजारों में स्थित दुकानों में बिजली के मीटर की जांच की। इस दौरान बिजली चोरी तो नहीं मिला परंतु सभी दुकानदारों को अलग-अलग मीटर करने की हिदायत दी गई। थाना भवन विद्युत् उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार व पुलिस प्रवर्तन दल की टीम के साथ नगर के मुख्य बाजार में पहुंचे तथा छापेमारी करते हुए बाजार में स्थित दुकानों की मीटरो की जांच की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को प्रत्येक दुकान पर अलग-अलग मीटर लगाने को कहा उन्होंने कहा कि अगर कोई एक दुकानदार दूसरे दुकानदार से बिजली लेता है तो वह अवैध है। उन्होंने सभी दुकानदारों को अपना अलग कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल के...