चतरा, नवम्बर 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कटिया पंचायत स्थित खनगड़ा गांव में रविवार की देर शाम खलिहान में रखे धान पर विद्युत प्रवाहित बिजली की तार गिरने से किसान गुड्डू तुरी की धान की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, परंतु तब तक धान का पूरा ढेर स्वाहा हो चुका था। जानकारी के अनुसार किसान गुड्डू तुरी ने अपनी धान की फसल की कटाई कर खलिहान में जमा किया था। इसी बीच खलिहार के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार अचानक टूटकर खलिहान में ही गिर गई। चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी फसल आग की लपटों में समा गई। लावालौंग पंचायत के मुखिया नेमन भारती ने कहा कि किसान की वर्षभर की मेहनत इस हादसे में नष्ट हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग ...