सासाराम, मई 2 -- दिनारा, एक संवाददाता। गंगाढ़ी गांव की महादलित बस्ती में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक भैंस मर गई। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जाती है। बताया जाता है कि गंगाढ़ी निवासी स्व. चितू राम की पत्नी रामावती देवी गांव के समीप सड़क किनारे अपनी भैंस चरा रही थी। तभी सड़क किनारे पड़े विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। घटना के बाद महिला पशुपालक की रो-रोकर बुरा हाल हो गई थी। महिला ने बतायी कि खेतीबारी नहीं है। मेहनत मजदूरी व भैंस पालन कर जीवन यापन कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...